पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल गाजीपुर थाना नंदगंज पुलिस टीम ने समूह वसूली करने घर लौटने वाले से लूट में शामिल तीन युवक और दो किशोर को रविवार को गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पूर्व में ही रेकी कर समूह करने से 43000 की लूट किया था नंदगंज थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की 43000 लूटने वाले आरोपी ग्राम मुरड़भा मोड़ तिराहे पर खड़े हैं यहां से एक ज्वेलरी की दुकान पर पर डकैती करने की योजना बना रहे हैं इसके बाद उनकी गिरफ्तारी करने के लिए घेराबंदी की गई यह पुलिस को देखने देखकर भागने की कोशिश किया लेकिन पुलिस कर्मियों ने दौड़कर पकड़ लिया इसके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर और एक कारतूस सहित लूट के कुल 27800 वह दो मोटरसाइकिल मिला है पूछताछ में चंद्रहास चौहान उर्फ संदीप चौहान निवासी ग्राम लक्ष्मणपुर हरिभजन निवासी ग्राम मुरड़भा और दीपक कुमार के साथ ही तो किशोर भी शामिल हैं
0 Comments