8 दिनों तक भारी वाहनों पर सरकार ने लगाया रोक नवरात्र पर्व के कारण शहर में होने वाली भीड़ दुर्गा पूजा दशहरा एवं मूर्ति विसर्जन के मध्य नजर शहर में आने वाले सभी भारी वाहनों को आठ दिनों के लिए पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है इन वाहनों को विभिन्न मांगों को डायवर्ट किया गया है जो 7 से 14 अक्टूबर तक 24 घंटे लागू रहेगा यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि महाराजगंज हाईवे से किसी प्रकार के भारी वाहन शहर की तरफ नहीं आएगी वह हाईवे से जंगीपुर की तरफ चली जाएगी चौकिया बाजार से किसी प्रकार के भारी वाहन शहर की तरफ नहीं आएंगे हाईवे की तरफ डायवर्सन किया जाएगा स और और सादपुर मोड जंगीपुर से किसी प्रकार के भारी वाहन शहर की तरफ नहीं आएंगे मोहम्मदाबाद से आने वाली भारी वाहन आठवां मोड से शहर की तरफ नहीं आएगी कासिमाबाद की तरफ मोड़ दिया जाएगा भांवरकोल से आने वाली भारी वाहन बैजलपुर पेट्रोल पंप तिराहे से कासिमाबाद की तरफ मोड़ दिया जाएगा बलिया से आने वाली वहां मोहम्मदाबाद के तरफ नहीं आएगी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे अंडरपास से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर मोड दिए जाएंगे
0 Comments