सरकारी बैंकों में भी शुरू हुई जबरदस्त भर्तीयां लखनऊ विशेष सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में भी अस्थाई बहाली का सिलसिला शुरू हो गया है इन बहालियों में पांच से लेकर 15000 तक मानदेय पर कर्मचारी रखे जाएंगे इस नई व्यवस्था के तहत सेंट्रल बैंक आफ इंडिया, स्टेट बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया ,यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया केनरा बैंक और इंडिया ओवरसीज बैंक ने भर्ती शुरू कर दी है अप्रेंटिसशिप योजना के तहत होने वाली इन अस्थाई भारतीयों के लिए केनरा बैंक में 3000 व्यक्तियों की घोषणा की है जिसमें यूपी के लिए 325 पद शामिल है इसी तरह यूनियन बैंक में 500 और इंडियन ओवरसीज बैंक ने 78 पदों पर आवेदन मांगे हैं जिसमें यूपी के लिए क्रमशः 61 और 8 पद है सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पहली बार 21 से 25 वर्ष की आयु वाले युवा ट्रेनिंग कर्मचारियों के रूप में बड़ी संख्या में रखे जा रहे हैं उनकी नियुक्ति बैंकों में एक साल चलने वाले अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के तहत होगी
1 Comments
Welcome to Peppy Cubs, the most exciting Play Zone in Gurgaon where kids can jump, climb, slide and explore all day long! With fun-filled indoor and outdoor activities, it's the perfect place for energetic play, birthday parties and unforgettable adventures—all in a safe and vibrant environment.
ReplyDelete