मनरेगा के कामों में भुगतान पर जीएसटी वसूली अनिवार्य है लखनऊ राज्य कर विधायक मनरेगा और जिला पंचायत में होने वाली आपूर्ति पर गुड्स सर्विस टैक्स जीएसटी की वसूली अनिवार्य रूप से करने जा रही है इसके लिए सभी अपर आयुक्त ग्रेड एक को निर्देश दिया गया है कि वह इसकी गहन समीक्षा करेगी की उनके सेंटर में इन योजनाओं में कितने करोड़ का काम हुआ और कितने का ये भुगतान हुआ इस पर कितना टीडीएस और जीएसटी काटा गया तय दर से काम जीएसटी मिलने पर ऐसे विभागों के आपूर्तिकर्ता फर्मों से वसूली की कार्यवाही शुरू की जाएगी
0 Comments