चैंपियन भारत अभियान का आगाज मलेशिया के खिलाफ करेगा कुआलालंपुर दो बार की चैंपियन भारतीय टीम 11 नवंबर से बिहार खेले जाने वाले महिला एशियाई चैंपियन ट्रॉफी एसीटी हॉकी टूर्नामेंट में मलेशिया के खिलाफ अपने खिताब को बचाने का अभियान शुरू करेगी टूर्नामेंट में 6 टीम में भाग लेगी जिसमें मेजबान भारत चीन तीन बार का विजेता कोरिया दो बार की चैंपियन जापान मलेशिया और थाईलैंड शामिल है फाइनल एशिया हॉकी महासंघ एएचएफ द्वारा मंगलवार को घोषित आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार राजगीर में खेले जाने वाले टूर्नामेंट का फाइनल 20 नवंबर को होगा भारत में पिछले साल रांची में महिला एसिटी खिताब जीता था टीम उससे पहले 2016 में सिंगापुर में चैंपियन बनी थी राउंड रोबिन प्रारूप के बाद सिर्फ चैरिटी में 19 नवंबर को होने वाले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा कि यह बिहार राज्य के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगा
0 Comments