अयोध्या रेप कांड में मोहित राजू खान पर आरोप तय हुआ अयोध्या पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के बहुचर्चित गैंगरेप में कोर्ट ने आरोपी मूवी दिखाएं राजू खान पर गैंगरेप समेत अन्य धाराओं में आरोप तय कर दिया है गवाही के लिए पीड़िता और मां को अगली पैसे पर तलब किया गया है यह कार्यवाही विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट निरुपमा विक्रम की कोर्ट में हुई दोनों आरोपियों को मन्डल कारागार से लेकर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया कोर्ट ने वादिनी की नाबालिक पुत्री के साथ भादरसा कस्बा में गैंगरेप करने की धमकी पोक्सो एक्ट के तहत आरोप प्रत्यय किए गए पैरों कर ने निधि विज्ञान प्रयोगशाला रिपोर्ट भी दाखिल की जिसे पत्रावली में सम्मिलित किया गया बयान के लिए 15 अक्टूबर तिथि तय की गई है
0 Comments