निर्धन परिवारों का जीरो पॉवर्टी में होगा चयन सभी को जल्द मिलेगी सुविधाएं गाजीपुर शासन के निर्देश पर प्रत्येक गांव में 25 सबसे अधिक निर्धन परिवारों को जीरो पॉवर्टी लाइन में चयन किया जाएगा उन्हें सरकार अपनी विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करते हुए गरीबी से उबर की कोशिश करेगी इसके सर्वे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है गरीबों के सर्वे के लिए गांव सभा स्तर पर कर्मचारियों का चयन 7 दिन में कर लिया जाएगा 5 सदस्य ग्राम स्तरीय समिति सूचना की गुणवत्ता व संपूर्णता को सत्यापित करेगी सरकार की ओर से सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी जनपद में कारोबारी शिक्षा और पिछड़ापन से लोग जूझ रहे हैं करीब साढ़े तीन लाख परिवार ऐसे हैं जो गरीबी रेखा से नीचे है इसमें भी तमाम परिवारों की स्थिति काफी खराब है उसके पास ना रोजगार का साधन है और ना ही खेती का मेहनत मुश्किल से 2 जून की रोटी मिल पाती है इसके बावजूद वह शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित नहीं हो पा रही है ऐसे परिवारों को गरीबी से उभरने के लिए शासन ने जीरो पॉवर्टी अभियान शुरू किया है पंचायत सहायक रोजगार सेवक बीसी सखी प्रधान सहित ग्राम स्तर के अन्य प्रतिनिधियों के सहयोग से होने वाले सर्वे में हर गांव में 25 परिवारों का चयन किया जाएगा जीरो पॉवर्टी अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत में निवास करने वाले अति निर्धन 25 परिवारों को चिन्हित कर भोजन व्यवस्था मकान चिकित्सा और शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी जीरो पॉवर्टी की सूची तैयार करने के लिए 11 अक्टूबर के बाद गांव में सर्वे शुरू होगा चयन समिति में प्रधान पूर्व प्रधान विद्यालय के हेड मास्टर समूह की सदस्य वीसी सखी आदि को शामिल किया जाएगा
0 Comments