Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

32 लाख की ठगी कर फार्मासिस्ट हुआ फरार जमानिया गाजीपुर

 32 लाख की ठगी कर फार्मासिस्ट हुआ फरार जमानिया गाजीपुर उत्तर प्रदेश सरकार की नंदिनी कृषक समृद्धि योजना का लोन करने और उसमें 50% छूट दिलाने के नाम पर क्षेत्र के 10 किसानों से 32.49 लख रुपए की ठगी की गई है इस मामले में फरार पशुपालन विभाग के फार्मासिस्ट बृजेश कुमार जायसवाल के खिलाफ पुलिस में गायघाट निवासी संतलाल यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है संतलाल यादव ने बताया कि तहसील स्थित पशुपालन विभाग के एक फार्मासिस्ट द्वारा प्रदेश सरकार की नंदिनी कृषक समृद्धि योजना का लोन करने और उसमें 50% छूट दिलाने के नाम पर 64000 रुपए बीते नंबर 2023 में लिया था लेकिन आज तक ना तो लोन मिला और ना ही मेरा रुपया मिला मोबाइल पर वार्ता करने पर फार्मासिस्ट रुपया देने से इनकार करता था इसके अलावा गढही गांव निवासी मनोज कुमार सिंह ने 6.40 लाख अंगद 4 लाख रामाशीष ताजपुर माझा 75000 राम नगीना धानापुर चंदौली 50000 ललन सिंह ताजपुर माझा 5 लाख यश यादव अलीपुर खुजीरपुर 50000 छोटे लाल यादव जगदीशपुर 70000 मनसा देवी दरौली 75000 वह कृष्णा सिंह प्रहलादपुर ₹500000 दिया है पीड़ित किसानों का आरोप है कि पशुपालन विभाग के फार्मासिस्ट चंदौली जनपद के मुगलसराय थाना के चामरावती हनुमानपुर निवासी बृजेश कुमार जायसवाल द्वारा अपने को पशुपालन विभाग का चिकित्सक बात कर सरकार द्वारा संचालित नंदिनी कृषक समृद्धि योजना का लोन करने और उसमें 50% छूट दिलाने के नाम पर ठगी कर रुपया ले लिया है फार्मासिस्ट द्वारा करीब 7 लोगों को दबाव बनाने पर चेक भी दिया है लेकिन खाता में कृपया नहीं रहने पर चेक बाउंस हो गया है

Post a Comment

0 Comments