Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

कानपुर में बीटेक छात्र-छात्राओं समेत पांच की मौत

 कानपुर में बीटेक छात्र-छात्राओं समेत पांच की मौत कानपुर में सोमवार को दिल दहलाने वाला हादसा हुआ तेज रफ्तार कार खड़े डंपर से टकराई और पीछे से सरिया लदा ट्राला कार में जा घुसा हादसे में पीएसआईटी के चार बिटेक  छात्र-छात्राओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई डंपर ट्राला को पुलिस ने कब्जे में ले लिया उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना  व्यक्त की है सनिगवां की केडीए कॉलोनी निवासी 54 वर्षीय विजय साहूकार से भौती स्थित पीएसआईटी के चार इंजीनियरिंग छात्र-छात्राओं को छोड़ने जाते थे सुबह पीएसआईटी के फोर्थ ईयर के छात्र 22 वर्षीय प्रतीक सिंह थर्ड ईयर के 21 वर्षीय सतीश कुमार 19 वर्षीय गरिमा त्रिपाठी फर्स्ट ईयर की 18 वर्षीय आयुषी पटेल को कार से कॉलेज छोड़ने जा रहे थे पनकी पार करने के बाद फ्लाईओवर से उतर रहे थे तभी आगे चल रहा डंपर रुक गया जब तक विजय ने ब्रेक लगाया कार डंपर में पीछे से  जा घुसा तभी पीछे से आ रहा ट्राला भी कर में जा घुसा डंपर ट्राला के बीच फंसकर कार चकनाचूर हो गई और पांच लोगों की मौत हो गई

Post a Comment

0 Comments