मुंबई हत्याकांड में शूटर धर्मराज कश्यप के भाई को साथ ले गए पुलिस बहराइच बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल धर्मराज के गांव में सोमवार को मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने दस्तक दिया शिवा धर्मराज के परिजनों से अलग-अलग बात करने के बाद धर्मराज के छोटे भाई से पूछताछ की इसके बातों से साथ ले गई है हालांकि स्थानीय पुलिस यह बाता नहीं रही है कि अनुराग को मुंबई पुलिस कहां लेकर गई है दो अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं जिनके खाते में धर्मराज ने रुपए भेजे हैं मुंबई क्राइम ब्रांच शिवा की तलाश दोनों सूत्रों से जुड़े लोगों की खोज संघ अन्य पहाड़ों की जांच के लिए सुबह गंडरा गांव पहुंची गांव में परिजनों से जानकारी ली धर्मराज के छोटे भाई अनुराग कश्यप से मुंबई पुलिस पूछताछ कर रही है दो और लोगों से पूछताछ चल रही है राडार पर हुए तीन लोग हैं जिनके खाते में हाल ही में 50-50 हजार आए थे बाबा सिद्दीकी की हत्या से 80 दिन पहले शिव सोशल मीडिया पर अपने गैंगस्टर होने का बयान कर रहा था इंस्टा पर लिखा था यार तेरा गैंगस्टर है जान आरोपी ने 33 पोस्ट किए थे जिसमें खुद को गैंगस्टर दर्शाया था
0 Comments