बिजनौर में गुलदार ने बच्ची को मार डाला नहटौर बिजनौर क्षेत्र के गांव मलकपुर में मां के साथ गुरुवार सुबह खेत पर जा रही 6 साल की बच्ची को गुलदार ने मार डाला घटना के बाद गुस्सा आए लोगों ने हंगामा किया नहटौर क्षेत्र के गांव मलकपुर निवासी वीलैंड की पुत्री तान्या शुक्रवार सुबह 8:00 बजे करीब अपनी मां सुनीता व ताई तारावती के साथ खेतों पर जा रही थी बताया जाता है कि नहर के पास खेत से निकले गुलदार ने अचानक तान्या पर हमला कर दिया और उसे उठाकर खेत में ले गया गुलदार करीब डेढ़ सौ मीटर दूर गंभीर घायल अवस्था में तान्या को छोड़कर भाग गया चक में चिकित्सकों ने तान्या को मृत्यु घोषित कर दिया
0 Comments