नेपाली हाथी ने साइकिल सवार को उठाकर पटक दिया और उसकी मौत हो गई बहराइच मे पहले भेड़िया फिर तेंदुआ और अब कतर्नियाघाट सेंचुरी क्षेत्र में हाथी का हमला शुरू हो गया है शुक्रवार को सुबह मजदूरी के लिए साइकिल से जा रहे युवक को भरतपुर भवानी गांव के मध्य हाथी ने सूड़ में फंसा कर उसे कई बार जमीन पर पटका ग्रामीणों ने उसे कोई बार गोला पटाखा जलाकर उसे हाथी से छुड़वाने की कोशिश की सीएचसी महीपुरवा से जिला अस्पताल ले जाया गया रास्ते में उसने दम तोड़ दिया शव का पोस्टमार्टम कराया गया है रेजर रामकुमार ने बताया साथी के युवक के परिजनों को आर्थिक सहायता मुहैय्या कराई जाएगी सेंचुरी क्षेत्र का सुजौली थाने का भवानीपुर गांव लगा हुआ है क्या निवासी 28 वर्षीय मुबारक पुत्र लाल मोहम्मद मेहनत मंजदुरी के सिलसिले में शुक्रवार सुबह लगभग 7:45 भरथापुर गांव जाने को साइकिल से निकला था भवानीपुर भरथापुर गांव के मध्य अचानक उसके सामने हाथी आ गया हाथी ने उसे दौड़ा लिया जब तक वह साइकिल से उतर कर भगत हाथी ने उसे सूढो से दबोच दिया उसे जमीन पर पटकने लगा सूचना मिलने पर आसपास के लोग पहुंच गए हाथी से छुड़वाने के लिए गोला व पटाखा जालाने लगे हाथी के पटकने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया
0 Comments