Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

नेपाली हाथी ने साइकिल सवार को उठाकर पटक दिया

 नेपाली हाथी ने साइकिल सवार को उठाकर पटक दिया और उसकी मौत हो गई बहराइच मे पहले भेड़िया फिर तेंदुआ और अब कतर्नियाघाट सेंचुरी क्षेत्र में हाथी का हमला शुरू हो गया है शुक्रवार को सुबह मजदूरी के लिए साइकिल से जा रहे युवक को भरतपुर भवानी गांव के मध्य हाथी ने सूड़ में फंसा कर उसे कई बार जमीन पर पटका ग्रामीणों ने उसे कोई बार गोला पटाखा जलाकर उसे हाथी से छुड़वाने की कोशिश की सीएचसी महीपुरवा से जिला अस्पताल ले जाया गया रास्ते में उसने दम तोड़ दिया शव का पोस्टमार्टम कराया गया है रेजर रामकुमार ने बताया साथी के युवक के परिजनों को आर्थिक सहायता मुहैय्या कराई जाएगी सेंचुरी क्षेत्र का सुजौली थाने का भवानीपुर गांव लगा हुआ है क्या निवासी 28 वर्षीय मुबारक पुत्र लाल मोहम्मद मेहनत मंजदुरी के सिलसिले में शुक्रवार सुबह लगभग 7:45 भरथापुर गांव जाने को साइकिल से निकला था भवानीपुर भरथापुर गांव के मध्य अचानक उसके सामने हाथी आ गया हाथी ने उसे दौड़ा लिया जब तक वह साइकिल से उतर कर भगत हाथी ने उसे सूढो से दबोच दिया उसे जमीन पर पटकने लगा सूचना मिलने पर आसपास के लोग पहुंच गए हाथी से छुड़वाने के लिए गोला व पटाखा जालाने लगे हाथी के पटकने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया

Post a Comment

0 Comments