प्रेमी के घर पहुंच कर युवती ने लगाई फांसी चिल्हिया सिद्धार्थ नगर जिले के चिल्हिया थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार तड़के एक युवती ने प्रेमी के घर पहुंच कर फांसी लगा ली इस सनसनी फैल गई युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमी और उसके परिजनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं से केश दर्ज कर दिया युवती का गांव के ही नवाब अली पुत्र फैसल अली से पिछले 3 साल से प्रेम संबंध था बताया जा रहा है कि 1 साल पहले नवाब अली मुंबई चला गया था जहां वह ट्रक चलाता था गुरुवार देर रात वह गांव लौटा था उसके आने की जानकारी पर युवती भी शुक्रवार तड़के करीब 3:00 बजे उसके घर पहुंच गई नवाब से उसकी कुछ कहा सुनी हो गई इसके बाद युवती सीधे नवाब के घर में एक कमरे में चली गई उसे कमरे में नवाब के भाई की 3 साल की बेटी सोई हुई थी और उसमें जाकर खुद को फांसी लगा लिया
0 Comments