पेट्रोल पंप के कैशियर से साढ़े तीन लाख की हुई लूट जौनपुर थाना क्षेत्र के मानी खुर्द गांव के पास सोमवार को नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने असलहा के बल पर पेट्रोल पंप के कैशियर 355850 रुपए लूट लिए बदमाश आजमगढ़ सीमा की ओर भाग निकले पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है मनी कला स्थित केएसके पेट्रोल पंप के संचालक सूरज सिंह निवासी आमगांव आजमगढ़ ने बताया कि उनके पेट्रोल पंप का कैशियर नीरज यादव दोपहर बाद करीब 3:30 बजे 355850 रुपए बाग में रखकर आजमगढ़ के पुलिस दीदारगंज स्थित यूबीआई की शाखा में जमा करने जा रहा था मानी खुर्द गांव के बाहर पीछे से बाइक से पहुंचे नकाबपोश दो बदमाशों ने नीरज को असलहा दिखाकर उसकी बाइक को रोक लिया तमंचा सटाकर नोट से भरा बैग लूट लिया पीड़ित ने क्षेत्र अधिकारी अजीत सिंह चौहान और प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की लेकिन सफलता नहीं मिली प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि लूट की घटना हुई है सीसी कैमरे के फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है
0 Comments