Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

फर्जी एसओजी वन वसूली करने वाले गैंग गिरफ्तार

 फर्जी एसओजी वन वसूली करने वाले गैंग गिरफ्तार जिला मऊ फर्जी एसओजी बनाकर पशुपालकों से वसूली करने वाले गैंग के दो संदिग्ध सोमवार को सराय लखनसी पुलिस के हत्थे चढ़ गए दोनों के पास से बोलेरो भी बरामद हुई है पूछताछ में आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को चिन्हित किया गया उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश बढ़ा दी गई है जिले में फर्जी एसओजी बनकर पशुपालको से वसूली की शिकायत पुलिस को लगातार मिल रही थी शातिरों को पकड़ने के लिए कई स्थान पर दबिश भी की गई लेकिन वह हाथ नहीं लग रहे थे इस बीच सोमवार को मोहम्मद अली कॉलेज के पास पुलिस टीम ने बोलेरो सवार दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया आरोप है कि दोनों फर्जी एसओजी बनकर पशुपालकों से वसूली कर रहे थे दोनों से कड़ाई से पूछताछ की गई उधर फेफना बलिया के पशुपालक ने पुलिस से शिकायत की है कि फर्जी एसओजी बनकर कुछ लोगों ने उनसे अवैध वसूली की है इस संबंध में थाना अध्यक्ष सराय लखनसी ने बताया कि हिरासत में लिए गए सन्दिग्धो से मिली जानकारी के आधार पर आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को चिन्हित पर गिरफ्तारी के लिए दबिश की जाएगी

Post a Comment

0 Comments