फर्जी एसओजी वन वसूली करने वाले गैंग गिरफ्तार जिला मऊ फर्जी एसओजी बनाकर पशुपालकों से वसूली करने वाले गैंग के दो संदिग्ध सोमवार को सराय लखनसी पुलिस के हत्थे चढ़ गए दोनों के पास से बोलेरो भी बरामद हुई है पूछताछ में आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को चिन्हित किया गया उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश बढ़ा दी गई है जिले में फर्जी एसओजी बनकर पशुपालको से वसूली की शिकायत पुलिस को लगातार मिल रही थी शातिरों को पकड़ने के लिए कई स्थान पर दबिश भी की गई लेकिन वह हाथ नहीं लग रहे थे इस बीच सोमवार को मोहम्मद अली कॉलेज के पास पुलिस टीम ने बोलेरो सवार दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया आरोप है कि दोनों फर्जी एसओजी बनकर पशुपालकों से वसूली कर रहे थे दोनों से कड़ाई से पूछताछ की गई उधर फेफना बलिया के पशुपालक ने पुलिस से शिकायत की है कि फर्जी एसओजी बनकर कुछ लोगों ने उनसे अवैध वसूली की है इस संबंध में थाना अध्यक्ष सराय लखनसी ने बताया कि हिरासत में लिए गए सन्दिग्धो से मिली जानकारी के आधार पर आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को चिन्हित पर गिरफ्तारी के लिए दबिश की जाएगी
0 Comments