नाबालिक की आत्महत्या केस में विधायक की पेशी भदोही नैनी प्रयागराज जेल में बंद सपा विधायक जाहिद वेग के मामले की सुनवाई सोमवार को एमपी एमएलए कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई उनके अधिवक्ता ने विधायक को सुनवाई के लिए कोर्ट में तलब करने की अर्जी दी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया बता दे की गत माह 8 सितंबर की रात को नाबालिक नौकरानी ने सपा विधायक के मालिकाना स्थित आवास पर आत्महत्या कर ली थी दूसरी नाबालिक नौकरानी भी उसे उनके आवास से बरामद की गई थी मामले में पुलिस ने श्रम विभाग के अफसर जेपी सिंह की तहरीर पर नौकरानी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले श्रम समिति कई गंभीर धाराओं में विधायक जाहिद वेग उनकी पत्नी सीमा वेग एवं बेटे जईम वेग पर केस दर्ज किया गया था विधायक के बेटे को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था जबकि विधायक ने कोर्ट में सरेंडर किया था उनकी पत्नी सीमा वेग फरार चल रही है कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने धारा 82 की कार्यवाही की थी वाराणसी जेल में बंद सपा विधायक जाहिद वेग के बेटे जईम वेग को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया उसकी जमानत अर्जी पर एडीजे कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी ऐसे में आज यानी मंगलवार को एक बार फिर सुनवाई होगी विधायक के अधिक वक्त मजहर शकील ने बताया कि जईम को कोर्ट में पेश किया गया था लेकिन किसी कारणवश जमानत पर सुनवाई नहीं हो सकी है
0 Comments