Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

वाराणसी में तलवार से मारकर कर दिया पिंडरा वाराणसी

 वाराणसी में तलवार से मारकर कर दिया पिंडरा वाराणसी मानपुर गांव के 86 वर्षीय राकेश पटेल की पिंडरा बाजार में कुछ लोगों ने सोमवार को हॉकी से पिटाई कर दी आरोप है कि उसे पर तलवार से भी वार किया गया इसके बाद हमलावर उसे कर से ले गए और फूलपुर थाने के सामने फेंक कर फरार हो गए राजेश के सिर पर और हाथ में गंभीर चोट आई है घटना में अविनाश त्रिपाठी ,कौशल सिंह, विकास त्रिपाठी ,अवनीश त्रिपाठी, और शुभम त्रिपाठी के खिलाफ नाम जद और एक अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने केश दर्ज किया है पुलिस के अनुसार कुछ दिन पहले पिंडरा रमईपुर स्थित सब्जी मंडी में कैथौली और मानापुर के आढ़तियों किसानों के बीच लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था उसी वक्त मानपुर का राजेश पटेल वहां मौजूद था सोमवार सुबह करीब 8:00 राजेश पिंडरा बाजार गया था इस बीच कैथोलिक निवासी अविनाश त्रिपाठी की नजर उसे पर पड़ी तो उसने अपने साथियों को बुला लिया कर से पहुंचे दबंगों ने पहले उसकी हाथ की से पिटाई तलवार से भी कई बार किया इसके बाद उठा ले गए थोड़ी देर बाद घायल राज राजेश को फूलपुर थाने के सामने फेंक कर भाग निकले अधमरी हालत में राजेश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया

Post a Comment

0 Comments