मुख्यमंत्री ने कहा आस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई सबकी आस्था का सम्मान लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा विरोध के नाम पर अराजकता तोड़फोड़ अथवा आगजनी स्वीकार नहीं है जो कोई ऐसा दुस्साहस करेगा उसे उसकी कीमत चुकानी होगी लखनऊ हिंदुस्तान टीम के डासना पीठ के महंत व्यक्ति नरसिंहानंद के पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान पर बवाल बढ़ता जा रहा है सोमवार को यूपी के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन किया गया है अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के हजारों छात्रों ने विरोध मार्च निकाला मेरठ में विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने तड़प भी हुई इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी जाति मत अथवा संप्रदाय से जुड़े हुए इष्ट देवी देवता महापुरुष अथवा साधु संतों के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी एवं अस्वीकार है लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी त्योहारों के मध्य नजर सोमवार को मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह डीजीपी प्रशांत कुमार अपर मुख्य सचिव गरीब दीपक कुमार एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा की मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि हर मत संप्रदाय की आस्था का सम्मान होना चाहिए महापुरुषों के प्रति प्रत्येक नागरिकों के मन में कृतज्ञ का भाव होना चाहिए लेकिन इसके लिए बात नहीं किया जा सकता और किसी पर थोपा भी नहीं जा सकता माहौल खराब करने वालों पर की जाएगी कड़ी कार्यवाही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए की शारदीय नवरात्र विजयादशमी का पर्व हर्षोल्लास शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल के बीच संपन्न हो यह प्रत्येक जनपद प्रत्येक थाने को सुनिश्चित करना होगा माहौल खराब करने वालों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया कानून के विरुद्ध कार्य करने वाले के साथ शक्ति से निपटे
0 Comments