Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

भारत से अच्छे रिश्ते बनाने पर मालदीव की हो सकती है

 भारत से अच्छे रिश्ते बनाने पर मालदीव की हो सकती है तरक्की नई दिल्ली मालदीव के प्रधानमंत्री मोहम्मद मुइज्जू की पहली अधिकारी के भारत यात्रा को विशेषज्ञ दोनों देशों के रिश्तों के लिए उपयुक्त मान रहे हैं विशेषज्ञों का कहना है कि मालदीव अच्छी तरह से समझ चुका है कि भारत के अच्छे रिश्ते बनकर ही वह तरक्की कर सकता है चीन पर ज्यादा निर्भरता उसके लिए नुकसानदायक हो सकती है इस यात्रा से दोनों देशों के बीच इस साल के शुरू में उत्पन्न हुई तल्खी भी अब खत्म हो गई है पूर्व राजनयिक अनिल त्रिगुनायत के अनुसार मुइज्जू का भारत को लेकर इससे पूर्व तक जो भी रख रहा है वह घरेलू राजनीति के दबाव के चलते था दक्षिण पूर्व एशिया में और भी कई देश है जो भारत विश्व विरोध से अपनी घरेलू राजनीति को चमकते हैं लेकिन जब वह सप्ताह में आते हैं तो उन्हें वास्तविकता का एहसास होता है मालदीव को भी जल्द यह एहसास हो गया है कि उसकी मुसीबत का असली साथी चीन है बल्कि भारत है चीन को लेकर छोटे देशों के भीतर जो छवि बनी है वह विचलित करने वाली है दूसरी तरफ मुईज्जु सरकार के विरोधी रुकके बावजूद भारत ने उसे बराबर दरजी होती है कूटनीतिक संबंधों को कायम रखा इसलिए मुइज्जु न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे बल्कि उससे पूर्व मालदीव के प्रधानमंत्री ने लक्षद्वीप प्रकरण में टिप्पणी करने वाले अपने तीन अप मंत्रियों को भी बर्खास्त कर दिया

Post a Comment

0 Comments