इजरायल ने ईरान के सैन्य ठिकानों पर बम बरसाए इजरायल ने शनिवार तड़के ईरान पर पलटवार करते हुए उसके सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए हमले में ईरान के दो सैनिकों के मारे जाने की सूचना है विस्फोटों की आवाज ईरान की राजधानी तेहरान में भी सुनाई गई इससे कुछ इलाकों में अफरा तफरी की स्थिति भी बन गई इजरायली सेना ने कहा उसने अक्टूबर की शुरुआत में उस पर हुए बैलिस्टिक मिसाइल हमलो का बदला लेने के लिए ईरान पर हमले किए इजरायली सेना ने बताया कि उसने ईरान के सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए हैं लेकिन इन हमलों में परमाणु या तेल सुविधाओं को निशाना नहीं बनाया गया मीडिया रिपोर्टर के मुताबिक इजरायल ने ईरान पर हमला करने के लिए 100 से ज्यादा फाइटर जेट्स का इस्तेमाल किया हमले में एक 35 लड़ाकू विमान का भी इस्तेमाल किया गया सीरिया में रडार ठिकानों पर इजरायल ने शुरुआती हमला किया इसके बाद ईरान में एयर डिफेंस सिस्टम और रडार पर हमला किया गया बताया जा रहा है कि 3 घंटे में 20 ठिकानों पर हमले किए गए उधर इजरायली सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी से पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो संदेश में कहा ईरान का शासन और क्षेत्र में उसके समर्थक 7 अक्टूबर से इजरायल पर लगातार हमले कर रहे हैं
0 Comments