मध्य प्रदेश के दो जिलों में सड़क हादसा छः की मौत मध्य प्रदेश के बड़वानी और छिंदवाड़ा जिला में दो सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई पुलिस ने शनिवार को बताया बड़वानी जिले में पिता पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गई छिंदवाड़ा में दो लोगों की मौत हो गई एक अधिकारी ने बताया कि बड़वानी जिले के सिंह दवा कस्बे में शनिवार रात करीब 1:00 बजे एक ट्रक गए से टकराने के बाद पैदल चल रहे लोगों पर पलट गया जिससे चार लोग कुचल गए सेंधवा के थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि यह लोग काम के बाद कारखाने से घर जा रहे थे तभी महाराष्ट्र से पंजाब लाल मिर्च लेकर जा रहा ट्रक पलट गया और उन पर गिर गया उन्होंने बताया कि मृत्यु को की पहचान 40 वर्षीय रिंगनिया मेहता उनके बेटे 18 वर्षीय जितेंद्र और 17 वर्षीय बबलू मेहता वह 35 वर्षीय श्यामलाल मेहता के रूप में हुई
0 Comments