Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

बेसो नदी में मिला युवक का शव

 बेसो नदी में मिला युवक का शव मनिहारी हिंदुस्तान शादियाबाद थाना क्षेत्र के मनिहारी गांव के बेसों नदी पुल के पास रविवार को डूबे युवक का शव मिलते ही परिजनों मे कोहरा मच गया गाजियाबाद थाना क्षेत्र के मर्दानपुर ग्राम निवासी 21 वर्षीय गोलू चौहान पुत्र संपत चौहान महाराष्ट्र में नौकरी करता था शुक्रवार को महाराष्ट्र से कमाकर घर लौट कर आया था रविवार की सुबह 5:00 बजे शौच करने गया था फिर देर तक नहीं लौटा तो परिवार के लोग उसे भोजन करने के लिए ढूंढने लगे वह नहीं मिला देर रात्रि तक रिश्तेदारी वह इधर-उधर ढूंढते रहे कहीं पता नहीं चला सोमवार की सुबह 7:00 के समय मनिहारी गांव के वेसो नदी पुल के पास युवक का शव देख कर ग्रामीण शोर शराबा करने लगे इसकी सूचना पुलिस को दी पता चलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने इसकी पहचान की गोलू अपने कान में कुंडल व गले में सोने की चेन पहन रखा था जो वैसे ही उसके कान व गले में सुरक्षित पड़ा हुआ था शव मिलने की सूचना पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ कुछ दिनों से वह मानसिक रूप से  परेशान रहता था पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

Post a Comment

0 Comments