इमरजेंसी और मेडिसिन वार्ड मरीजों से भरे ओपीडी की व्यवस्था लड़खड़ाने लगी बुखार के मरीजों के सामने कम पड़ने लगे अस्पतालों के संसाधन गाजीपुर जनपद में बुखार के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है मरीजों के बैठने से अस्पतालों में मौजूद संसाधन भी कम पड़ने लगे हैं इसके साथ ही बच्चे वायरल फीवर की चपेट में आने लगे हैं हर दिन इसकी संख्या बढ़ रही है बच्चों को सर्दी खांसी बुखार से लेकर निमोनिया हो रही है साथ ही चमकी की बीमारी के भी लक्षण मिल रहे हैं ऐसे बच्चों की संख्या अस्पताल में बढ़ गई है बच्चों के पीड़ित होने के से उनके माता-पिता की नींद उड़ गई है और ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ने से व्यवस्थाएं लड़खड़ा गई हैं डेंगू का भी खौफ मरीज को है हालांकि चिकित्सक बुखार के मरीजों में डेंगू मलेरिया के लक्षण दिखने पर तत्काल जांच कर रहे हैं जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही दवाई दी जा रही है महर्षि विश्वामित्र स्वशासी मेडिकल कॉलेज से संबंध्द जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या कम होने का नाम ही नहीं ले रही है अस्पताल में ओपीडी का समय सुबह 8:00 है लेकिन दवा लेने वाले मरीज आधा घंटे पहले ही पहुंच जाते हैं पर्चा काउंटर खुलते ही मरीजों की लंबी लाइन लग जाती है पहले तो मरीजों को पर्चा बनवाने में तक के खाने पड़ते हैं उसके बाद डॉक्टर को दिखाने के लिए लंबी लाइन से गुजरना पड़ता है डॉक्टर को दिखाने के बाद मरीज को दवा काउंटर पर लंबी लाइन लगानी पड़ती है सुबह 7:30 से 8:00 पहुंचने वाले मरीजों को दोपहर बाद दवा मिल पाती है अस्पताल में शहर के आसपास के मरीज होते ही है साथ ही दूर दराज के मरीज भी पहुंचते हैं सोमवार को 3057 मैरिज बुखार और वायरस के थे सबसे अधिक भीड़ फिजिशियन कक्षा में जुटी इधर वार्ड में भी मरीज से भरे हैं ओपीडी बंद होने के बाद इमरजेंसी में मरीज की भीड़ जा रही है इसमें भी बुखार के मरीजों की संख्या अधिक है बच्चों के खान-पान पर विशेष ध्यान दें चिकित्सक की माने तो बदलते समय मौसम और उमस के कारण बच्चों में खांसी जुकाम और बुखार की शिकायत आम हो गई है इसे वायरल फीवर के नाम से जानते हैं बच्चों को सलाह है कि ठंडा पानी पीने से बच्चे ताजा भोजन करें घर में किसी को खांसी जुकाम है तो वह बच्चों से दूर रहे मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करें प्रभावित व्यक्ति के खने या सीखने से कीटाणु अन्य भी संक्रमित हो सकता है चिकित्सक की लिखित दवा को बीच में ना छोड़े पूरी डोज ले डेंगू के डंक से इन दिनों गाजीपुर के लोग सबसे अधिक परेशान है डेंगू का प्रकोप इन दिनों बढ़ता जा रहा है जनपद में 21 मरीज डेंगू से ग्रसित है डेंगू के लक्षण मिलने से अस्पतालों में भीड़ बढ़ गई है और मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड कम पढ़ने लगे हैं मरीजों की बड़ी संख्या के मध्येनजर ही यहां के बड़े अस्पतालों में कुमार जिला अस्पताल में डेंगू के मरीजों के इलाज के लिए एक अलग वार्ड तैयार किया गया है जिसमें दो दिनों से चार मरीजों को भारती कर इलाज चिकित्सकों की निगरानी में चल रहा है
0 Comments