Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

हमले की बरसी पर हमास ने इजरायल पर दागे रॉकेट

 हमले की बरसी पर हमास ने इजरायल पर दागे रॉकेट इजराइल पर हमास के हमले को 1 साल पूरे होने पर हिजबुल्ला और हमास ने सोमवार को एक साथ तेल अवीव को निशाना बनाया मिसाइल और राकेटों  से किये गए हमले में 10 लोग घायल हो गए और कई  इमारत क्षत्रिग्रस्त हो गए हिजबुल्ला ने इजरायल के तीसरे सबसे बड़े शहर पर मिसाइल और रॉकेट दागे हिज्बुल्लाह ने दावा किया कि उसने मध्य दूरी की कादी एक मिसाइल से हाईफा दक्षिण में एक इजरायली सैन्य अड्डे को निशाना बनाया वही मीडिया रिपोर्टर में कहा गया दो मिसाइल हाईफा पर दागी गई और पांच रॉकेट 65 किलोमीटर दूर तिबरियास शहर में गिरे वही हमास ने भी यह दिखाने की कोशिश की है कि वह अभी भी इजरायल के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है उसके लड़ाकू ने गाजा से  इजरायल के तेल अवीव के साथ गाजा सीमा के करीब कई राकेट दागे इस हमले के बाद सायरन बजने लगे और लोग बनाकर की और दौड़ लगाते दिखे हिजबुल्ला के खुफिया ठिकाने को निशाना बनाया इजरायल ने कहा हमारे लड़ाकू विमान ने बरात में हिजबुल्ला की खुफिया मुख्यालय से संबंधित लक्ष्य को निशाना बनाया है इन लक्ष्यो में खुफिया जानकारी जुटाना वाली मशीनरी कमांड सेंटर और कईअन्य इमारते शामिल हैं सेना ने कहा बेरूत में हिजबुल्ला के हथियार भंडारों को भी नष्ट किया गया है

Post a Comment

0 Comments