सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई गाजीपुर जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई हादसों से संबंधित क्षेत्र में कोहराम मच गया पुलिस ने दोनों शवो को अपनी कस्टडी में लेते हुए उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया दोनों हादसे काफी दर्दनाक थे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 225.4 कमी पर लखनऊ की तरफ से एक ही लेन से आ रही दो ट्रैकों ने भीषण टक्कर में एक ट्रक के सहचालक की मौत हो गई वहीं उसका चालक गंभीर रूप से घायल है मुजफ्फरपुर नगर से पाउडर लोड कर तीव्र गति से ट्रक पटना जा रहा था इस दौरान 325.4 किमी पर करीमुद्दीनपुर थाना के नारायणपुर के पास बिहार से बालू लाने जा रहे दूसरा ट्रक बगल से आकर उसमे भीड़ गई दोनों ट्रैकों की गति तेज होने से ट्रक की टक्कर इतनी तेज हुई की पाउडर लता ट्रक पलट गया जबकि बालू लेने जा रहा खाली ट्रक किनारे की रेलिंग तोड़ते हुए खाई में पलट गया पाउडर लगा ट्रक हाथ से के बाद एक्सप्रेसवे पर पलटने से उसमें सवार चालक व शहचालक घायल होकर ट्रक के अंदर ही फंस गए बालू लेने बिहार जा रही खाली ट्रक का चालक ट्रैक्टर के बाद मुकेश से फरार हो गया मुजफ्फर नगर से पाउडर लगा ट्रक लेकर जा रहे चालक सुकियात हम वह सह चालक इसरार अहमद निवासी ग्राम खालीखेड़ा थाना केथरवली जिला मुजफ्फरनगर घायल हो गए घायलों को इलाज के लिए नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवाया गया इसरार अहमद को डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया भंवर कल संवाद के अनुसार क्षेत्र के नेशनल हाईवे के हैदरिया एक्सप्रेसवे के पास सर्विस रोड पर शनिवार की रात में अज्ञात चार पहिया वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ की घटना स्थल पर मौत हो गई मृतक 45 वर्षीय श्याम बिहारी बनवासी थाना क्षेत्र के पखनपुर गांव का निवासी था गांव निवासी श्याम बिहारी रात्रि में लगभग 11:00 बजे मजदूरी का कार्य कर अपने घर जा रहा था इस दौरान हादसा हो गया मच्छटी चौकी इंचार्ज ओमवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
0 Comments