जेइइ की तैयारी कर रहे छात्र ने खुदकुशी क्यों किया लखनऊ जेइइ की तैयारी कर रहे 17 वर्षी एक छात्र आदित्य दुबे ने शनिवार सुबह करीब 7:00 हजरतगंज में कॉमर्स हाउस बिल्डिंग के आठवें मंजिल से कूदकर जान दे दी हलवासियां कोर्ट स्थित छात्र के कोचिंग सेंटर से 50 मीटर दूर हुई घटना से हड़कंम मच गया प्राथमिक जाच में पता चला कि आदित्य का उसके सहपाठी मित्र से कुछ विवाद हो गया था इस कारण वह कई दिनों से तनाव में था दो दिन से वह कॉल कर और ऑडियो मैसेज भेज कर बात करने की कोशिश कर रहा था बात ना हो पाने के कारण वह बेचैन था और आठवीं मंजिल से कुदकर आत्महत्या कर ली
0 Comments