दुल्लहपुर पहले बाइक चोरी की फिर उसके बाद गाजा गाजीपुर दो चोर 2,50 किग्रा गाजा के साथ पकड़े गए गाजीपुर दुल्लहपुर क्षेत्र के सीकरी बाजार में दो दिन पहले डिजिटल लाइब्रेरी से स्प्लेंडर बाइक चोरी कर लिए चोरों ने सिटी सीसीटीवी फुटेज में चेहरा आने के डर से बाइक खड़ी कर दी हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था थाना अध्यक्ष के पी सिंह में बताया कि आरोपी राजू यादव उर्फ बिहारी निवासी नसरतपुर धिरजी तथा राकेश राम निवासी पदमपुर नगर राय थाना कोतवाली भुरकुड़ा के रहने वाले हैं आरोपी राजू यादव उर्फ बिहारी पर कुल 16 तथा राकेश पर 6 मुकदमा दर्ज है
0 Comments