विधायक जाहिद वेग की फरार पत्नी के खिलाफ नोटिस जारी भदोही किशोरी को आत्महत्या के लिए उक्साने और जबरन काम लेने के मामले में सपा विधायक जाहिद वेग की पत्नी ने के खिलाफ कोर्ट ने कुर्की का नोटिस जारी किया है रविवार को पुलिस मालिकाना मोहल्ला स्थित उनके आवास पर पहुंची मुनादी करार न्यायालय के समक्ष पेश न होने पर संपत्ति जप्त करने की चेतावनी दी विधायक जाहिद वेग की पत्नी सीमा वेग पर भी किशोर न्याय बच्चों की देखभाल और संरक्षण अधिनियम के तहत कोतवाली में मुकदमा दर्ज है वह 25 दिन से फरार चल रही है पुलिस विधायक जाहिद वेग और उनके बेटे को पहले की रफ्तार कर चुकी है रविवार को भदोही कोतवाली प्रभारी अश्विनी कुमार त्रिपाठी भारी फोर्स के साथ में के मालिकाना मोहल्ला स्थित आवास पर पहुंचे कुर्की उद्घघोषणा कर डुगडुगी बजाकर गवाहों के समक्ष नोटिस चस्पा किया एएसपी डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि सीमा वेग कई दिनों से फरार है कोर्ट के आदेश पर धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा किया गया है कोर्ट में पेश न होने पर संपत्ति कुर्क की जाएगी
0 Comments