Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

मिर्जापुर देहात कोतवाल की खबर उड़द का बड़ा खाने से तीन लोगों की मौत

 मिर्जापुर देहात कोतवाल  की खबर उड़द का बड़ा खाने से तीन लोगों की मौत मिर्जापुर देहात कोतवाली क्षेत्र में रविवार रात 50 दिन पुराने रिफाइन तेल में बने उड़द दाल के बड़े में दादा दादी और पोती की जान ले ली वही तीन लोग बीमार भी हो गए डॉक्टरों ने फूड प्वाइजनिंग से मौत की आशंका बताइए गुरूसन्डी  चौकी क्षेत्र में टिकापुर मसारी गांव निवासी 70 वर्षीय टेढइ बिन्द के घर रविवार को उड़द दाल के  बड़े बने थे रात 8:00 बजे उन्होंने उनकी पत्नी 65 वर्षीय पतिया देवी बेटे 40 वर्षीय रमाशंकर बहु 25 वर्षीय रानी देवी पोती 13 वर्षीय सीता और 6 वर्षीय गीता समेत कई लोगों ने बड़े खाए रात 9:00 बजते बजते सब की तबीयत खराब हो गई उल्टी दस्त से उनकी हालत बिगड़ गई आनन फानन में उन्हें मंडली अस्पताल पहुंचाया गया इलाज के दौरान पतिया देवी ने दम तोड़ दिया इस पर परिजनों ने अन्य मरीजों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां सीमा की सांस थम गई सूचना मिलते ही पुलिस नीजी अस्पताल पहुंची और सभी बीमारों को दोबारा मंडली अस्पताल ले आए पत्नी और पोती के बाद यहां टेढ़इ बिन्द जिंदगी की जंग हार गए डॉक्टर ने बताया कि रमाशंकर बिंद और रानी की हालत गंभीर है सीओ सदर अमर बहादुर ने बताया कि उड़द के बड़े 50 दिन पुराने रिफाइंड तेल में बना था इससे वह विषाक्त हो गए थे

Post a Comment

0 Comments