Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

यह कदम क्वीयर साथियों को समर्थन और सुरक्षा प्रदान करने के लिए है।

 प्रकाशनार्थ : लैंगिक अधिकार सामाजिक कार्यकर्ता शशांक  के लिए बनारस


सेवा में 

सम्पादक महोदय,


प्रकाशनार्थ : लैंगिक अधिकार सामाजिक कार्यकर्ता शशांक  के लिए बनारस में श्रद्धांजलि सभा के साथ शशांक की याद में यौन उत्पीड़न रोकथाम के लिए और व्यापक विधिक और मानसिक स्वाथ्य आदि सहायता के लिए ' बनारस क्वीयर हेल्पलाइन ' की हुई शुरुवात।


महोदय, आज दिनाँक 10/10/2024 को दुर्गाकुंड आनंदपार्क में लैंगिक अधिकार सामाजिक कार्यकर्ता शशांक के लिए बनारस में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा। शशांक की दुःखद मृत्यु गत 1 अक्टूबर 2024 को हिमांचल प्रदेश में हुई है। उनके मृत्यु से भारत भर में लैंगिक अधिकार कार्यकर्ता स्तब्ध हैं। लिंग आधारित भेदभाव खत्म करने। पितृसत्ता, मर्दानगी , यौन स्वास्थ्य, पहचान और मानसिक स्वास्थ्य आदि विषयों पर बनारस में दर्जनों कार्यकर्ताओ को शशांक ने प्रशिक्षित किया था। कन्हि भी किसी तरह के हिंसा भेदभाव उत्पीड़न की जानकारी होने पर शशांक विधिक राय देने से लेकर के जमीनी प्रतिवाद दर्ज कराने में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने वाली शख्शियत थे।


स्मृति सभा मे शशांक की याद में *बनारस में एक क्वीयर हेल्प लाइन की शुरुवात की गयी। फोन न0 +919455519780 पर* यौन उत्पीड़न , मानसिक स्वास्थ्य इत्यादि हर तरह के मुद्दों पर परामर्श और सहायता प्रदान की जाएगी।


एक शोध रिपोर्ट के अनुसार समलैंगिक समुदाय में हिंसा और उत्पीड़न के आंकड़े चिंताजनक है। घर, परिवार, स्कूल, कॉलेज, दोस्तो, रिश्तेदारों इत्यादि सभी जगहों पर पहचान के संकट से जूझते हुए आजीवन संघर्ष करने वाला क्वीयर साथी मानसिक स्वास्थ्य की समस्या से प्रायः पीड़ित रह रहा है। तनाव अवसाद इत्यादि की अधिकता में आत्महत्या करने तक का जोखिम उठाने पर मजबूर हो रहा है। ये सब पीड़ादायक है। बताना चाहेंगे कि पिछले 1 साल में बनारस 3 से 4 क्वीयर व्यक्तियों ने आत्महत्या किया है।


उपरोक्त विषम परिस्थितियो को देखते हुए ये हेल्पलाइन शुरू की जा रही है। बनारस क्वीयर हेल्प लाइन शुरू करने के संदर्भ में यहाँ कुछ महत्वपूर्ण बिंदु :


- *हेल्प लाइन का उद्देश्य*: क्वीयर समुदाय के लिए सुरक्षित और समर्थनकारी मंच प्रदान करना, जहाँ वे अपनी समस्याओं और चिंताओं के बारे में खुलकर बात कर सकें ।

- *सेवाएँ*: हेल्प लाइन पर काउंसलिंग, मानसिक स्वास्थ्य समर्थन, कानूनी सहायता, और समुदाय से जुड़ने के अवसर प्रदान किए जाएंगे ।

- *सम्पर्क जानकारी*: हेल्प लाइन के लिए एक विशेष फोन नंबर और ईमेल पता जारी किया जाएगा, जिससे लोग संपर्क कर सकें ।

- *सुरक्षा और गोपनीयता*: हेल्प लाइन पर सभी सेवाएँ पूरी तरह से गोपनीय और सुरक्षित होंगी, ताकि लोग अपनी समस्याओं के बारे में खुलकर बात कर सकें ।

- *संचालन*: हेल्प लाइन का संचालन प्रिज्मैटिक फाऊंडेशन द्वारा किया जायेगा, यह संस्था बनारस के क्वीयर समुदाय के अधिकारों पर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।


यह कदम क्वीयर साथियों को समर्थन और सुरक्षा प्रदान करने के लिए है।


स्मृति सभा मे मुख्य रूप से नीति, शानू, आरोही, अंकित, आर्या, टैन, श्रुति, अनामिका, अनन्या मीठी, शैफ, मूसा भाई, 

किरन, पवन और सिस्टर फ्लोरिन शामिल रहे।



प्रेषक

नीति

8738809337

प्रिज्मैटिक फाऊंडेशन, वाराणसी






Post a Comment

0 Comments