80 पेटी शराब के साथ कुछ तस्करों को पकड़ लिया गया है गाजीपुर स्थानीय पुलिस आबकारी विभाग को टीम ने मंगलवार की रात लोहरपुर योगी पुलिस टीम को मिली कामयाबी वीर गंगा घाट के पास से चार पहिया वाहन में भरकर बिहार ले जा रहे 80 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ चार तस्करों को दबोच लिया पूछताछ के बाद अगले दिन सभी को जेल भेज दिया गया बरामद शराब की कीमत 4 लाख से अधिक बताई जा रही है थाना अध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी रात की पहर क्षेत्र में भ्रमणशील थे इस दौरान उनकी मुलाकात आबकारी विभाग की टीम से हो गई सभी अभी आपस में बात कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली की कुछ तस्कर लोहरपुर योगी वीर गंगा घाट के पास चार पहिया वाहन में शराब भरकर बिहार ले जाने की तैयारी कर रहे हैं सूचना की पुष्टि के बाद टीम पहुंची और सभी को पकड़ ली पुछताछ मैं तस्करों ने अपनी पहचान कोतवाली के गौशाबाद निवासी निशांत सिंह लोहारपुर का निवासी शिवाजी सिंह यादव बलिया जनपद के नही थाना क्षेत्र के पलिया खास उर्फ बड़का खेत निवासी शारदा नंद यादव वह मारकंडे यादव के रूप में दिया है
0 Comments