Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

हिज्बुल्ला के कमांड सेंटर पर हुआ हमला 50 लोग मारे गए

 हिज्बुल्ला के कमांड सेंटर पर हुआ हमला 50 लोग मारे गए हिजबुल्ला के खिलाफ इजरायल लगातार लेबनान पर जवाबी कार्यवाही कर रहा है इजरायली सी ने हिजबुल्ला के कमांड सेंटर पर सैकड़ो मिसाइल तगी इजरायली डिफेंस फोर्स आईडीएफ ने बताया कि लेनदेन में किए गए इस हमले में उसने 50 हिज्बुल्लाह आतंकवादियों को मार गिराया दक्षिणी लेबनान में किए गए इन भीषण हवाई हमले में हिजबुल्ला के छह टाप कमांडर भी ढेर हो गए हमलो में अहमद हसन नाजल भी मारे गये वह विन्ट जेबिल क्षेत्र  की जिम्मेदारी संभाले था और इजरायल पर लगातार हमले कर रहा था उधर हिज्बुल्ला में भी इजरायल पर रॉकेट हमले तेज कर दिए आईडीएफ ने बुधवार को बताया कि इजरायल वायु सेवा ने पिछले 1 दिन में लेबनान और गाजर में 230 से अधिक हवाई हमले किए लेबनान में हमले में हिजबुल्ला का गजर सेक्टर का मैं टॉप खाने का प्रभारी अहमद स्माइल और गाजर सेक्टर में डॉग खाने का प्रभाव अब्दुल्ला अली डिकिक भी मारे गए कई सालों से हिजबुल्ला के दक्षिणी मोर्चे ने दक्षिणी लेबनान में बुनियादी ढांचे और भूमिगत मुख्यालय की एक विस्तृत चैन बना ली थी इसका उद्देश्य आईडीएफ वालों को नुकसान पहुंचाना और कैसे बस्तियों के खिलाफ हमले की योजना को अंजाम देना था इजरायली सेना ने कहा कि हमले में हिजबुल्ला की अजीज यूनिट के 50 से अधिक बुनियादी ढांचे दोस्त हो गए इसके अलावा उसकी नासिर यूनिट के 30 और 5 बंदर यूनिट के पास ढांचे जमीनदोज हो गए इसके अलावा राडवान फोर्स के 14 लगभग 10 ठिकानों उसके खुफिया मुख्यालय और दक्षिणी लेबनान में मध्य दूरी की रॉकेट प्रणाली के लगभग 30 ठिकानों पर हमला किया गया

Post a Comment

0 Comments