अच्छे लोग संख्या से अधिक होने के बावजूद भी संगठित नहीं
पूर्व विधायक शिवगततुला अंसारी
By.खान अहमद जावेद
उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुरl
सोशल वेलफेयर ट्रस्ट दिलदारनगर जिला गाजीपुर एक ऐसी संस्था हैl जो सामाजिक कामों के लिए पहचाना जाता है lआज गाजीपुर के मोहम्मदाबाद तहसील के गांव मुरकी खुर्द में स्थित शम्स मॉडल स्कूल में ट्रस्ट के संस्थापक डॉ वसीम रजा ने स्कूल पर मौजूद मोहम्मदाबाद ब्लाक प्रमुख राम कृति यादव ; प्रधानाचार्य राजदा खातून; यूसुफपुर फाटक पर पहुंचकर पूर्व विधायक शिवगततुला अंसारी; सामाजिक कार्यकर्ता शंभूनाथ सिंह अकेला ;शायर आशी युसूफपुरी ;महबूब आलम खान आदि को संस्था द्वारा प्रकाशित वार्षिक स्मारिका सामाजिक सरोकार को भेंट किया !
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख राम कृत यादव ने कहा कि आज समाज को जोड़ने का काम कुछ सामाजिक संगठन ही कर रहे हैंl जिसे भुलाया नहीं जा सकता है lवहीं पूर्व विधायक शिवगततुला अंसारी ने कहा कि समाज में अच्छे लोग ज्यादा होने के बावजूद भी संगठित नहीं है lजिसकी वजह से बुरे लोग कम तादाद में होने के बावजूद पूरे समाज को तबाहहो बर्बाद कर रहे हैं lइसलिए बुराई फैलती जा रही हैl अच्छे लोगों को संगठित होने की जरूरत है l इस अवसर पर मुख्य रूप से सैयद अखलाक अहमद ,रघुनाथ यादव, नाजिम रजा, सारा जावेद ,गुलाब चंद्र मुख्य रूप से उपस्थित थे!
0 Comments